आगंतुक गणना

4519180

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता पखवारा छठा दिन- 21.12.2020

स्वच्छता पखवाड़ा का छठा दिन (21.12.2020) आज लखनऊ के माल प्रखंड के हसनापुर गाँव में भू जल संरक्षण विषय पर आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दल उक्त गाँव में गया तथा भारत सरकार एवं संस्थान के स्वच्छता पखवाड़े के उद्देश्यों को बताया। आज के कार्यक्रम में गाँव के लगभग 40 लोगों ने भाग लिया जिसमे 15 महिलायें भी शामिल थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम गांव के निवासियों की सहभागिता से सामुदायिक तालाब के आस पास के मार्ग की सफाई , तालाब के चारो तरफ से कूड़ा एकत्रित करवाया एवं तालाब से जलीय खरपतवारों की सफाई करवाई गयी। संस्थान के दल ने इन खरपतवारों से जैविक खाद बनाने की विधि भी बताई। इसके अतरिक्त उनको गिरते भूजल स्तर एवं भू जल पुनर्भरण एवं सिंचाई में जल बचत की विधियों के विषय में भी प्रशिक्षित किया गया।